Satraachee Foundation

Latest News
Image The domain address of this website has been changed, pleease visit http://satraachee.com

‘सत्राची फाउंडेशन’

‘सत्राची फाउंडेशन’ कंपनी अधिनियम, 2013, सेक्‍शन 8 के तहत कारपोरेट मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त एक शोध संस्‍था है जो जनवरी, 2021 से सक्रिय है। यह संस्‍था मुख्‍य रूप से भाषा, साहित्‍य, शिक्षा, समाज, राजनीति एवं संस्‍कृति से संबंधित विषयों में शोध करने-करवाने के साथ-साथ उसे प्रकाशित करने का उद्देश्‍य रखती है।

बिहार के साहित्‍यकार एवं उनका साहित्‍य इस संस्‍था की प्राथमिकताओं में है। आने वाले दिनों में बिहार के प्रमुख साहित्‍यकारों की जीवनी, उनकी रचनाओं की संचयिता एवं उनके साहित्यिक वैशिष्‍ट्य को उद्घाटित करने वाली आलोचनात्‍मक पुस्‍तकों का प्रकाशन किया जाएगा। संस्‍था द्वारा समय-समय पर संंगोष्ठियों का आयोजन कर प्रमुख साहि‍त्यिक विभूतियों एवं महत्‍वपूर्ण विषयों-विमर्शों को नए सिरे से समझने का प्रयास किया जाएगा।

इस संस्‍था की आगामी योजना यह भी है कि हम अपनी आर्थिक क्षमता का विकास कर लेखकों, शोधार्थियों एवं रचनाकारों को आर्थिक संरक्षण दे सकें ताकि वे अपनी बौद्धिकता एवं रचनाधर्मिता के साथ समझौता न कर समाज को उच्‍चस्‍तरीय बौद्धिक एवं कलात्‍मक उत्‍पाद से परिपुष्‍ट कर सकें। इसके अलावा हमारी संस्‍था उन शिक्षार्थियों, विशेषकर लड़कियों, को आर्थिक संरक्षण प्रदान करने का प्रयास करेगी जिनकी शिक्षा अर्थाभाव के कारण बीच में ही छूट जाती है अथवा ठीक से नहीं हो पाती।

‘सत्राची’ (शोध त्रैमासिक) एवं ‘शोध संविद’ (बहुविषयी शोध अर्द्धवार्षिक) नामक ये दोनों पत्रिकाएँ 2014 से लगातार स्‍वतंत्र रूप से प्रकाशित होती आ रही हैं। अब इनका प्रकाशन ‘सत्राची फाउंडेशन’ के द्वारा किया जा रहा है।